धर्मेश पंडित की टेक इट ईज़ी" को बेस्ट एजुकेशनल फिल्म ऑफ द डिकेड" का पुरुस्कार

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:18 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : "दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स 2024" में निर्माता धर्मेश पंडित की फिल्म "टेक इट ईज़ी" को "बेस्ट एजुकेशनल फिल्म ऑफ द डिकेड" का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा इस पिक्चर को 5 और बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. KIFF कल्याण, JIFF जयपुर, NIFF नाशिक, IFFY प्रयाग में फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ बच्चों की फिल्म का इनाम जीता वहीँ LCIFCF ग्वालियर में बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और नाशिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट के अवॉर्ड हासिल किए हैं। 

 

 

फिल्म "टेक इट ईज़ी" इस शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को ऑल इंडिया में एक साथ रिलीज होगी और दर्शकों को इसका आनंद लेने का अवसर मिलेगा। फिल्म के साथ ही एक विशेष ऑफर भी है, जिसमें एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट फ्री मिलेगा। यह फिल्म बच्चों पर मां-बाप के प्रेशर की कहानी को दर्शाती है और इसे सुनील प्रेम व्यास ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म के निर्माता धर्मेश पंडित ने कहा, "हमें इस पुरस्कार पर बहुत गर्व है और हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी। फिल्म "टेक इट ईज़ी" में सोनु निगम, शंकर महादेवन और जावेद अली जैसे सिंगर ने गाने गाये हैं। फिल्म में अनिल सिंह (फोटोग्राफी), समीर-अर्श (कोरियोग्राफी), सुशांत-किशोर (बैकग्राउंड स्कोर), चंद्रशेखर यादव और सुशांत पवार (आर्ट डायरेक्टर), संगीत सुशांत-किशोर, पप्पली- प्रिया और स्टाइल भाई-सुभी (म्यूजिक), और अरुण नाम्बियार (साउंड डिज़ाइन) जैसे प्रतिभाशाली लोगों ने काम किया है। फिल्म की स्टोरी, कांसेप्ट और आयडिया धर्मेश पंडित का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static