एकता सिंह ने जीता मिस इण्डिया सुपरमॉडल-2022 अवॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 05:16 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो: मॉडलिंग और फैशन उद्योग में जाने पहचाने नाम ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन हाउस, ने हाल ही  जयपुर में इस साल की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित इवेन्ट्स में से एक इंडिया सुपरमॉडल और मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2022 के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में जाने-माने अभिनेता अश्मित पटेल, अभिनेता और मॉडल रोहित खण्डेलवाल और अभिनेत्री जोया अफरोज सहित कई हस्तियां शामिल थीं।

यह कार्यक्रम देश भर की प्रतिभाओं के लिए एक रोमांचक मंच था क्योंकि प्रतियोगिता टीम ने ऑडिशन देने वालों के लिए 30 से अधिक शहरों का दौरा किया था। यह शो एक शानदार सफलता थी क्योंकि इसने देश भर से कई श्रेणियों में कुल 75 प्रतियोगियों का स्वागत किया। आगरा की एकता सिंह ने अपने रुख, बुद्धिमत्ता और मंत्रमुग्ध कर देने वाले लुक से लोगों का ध्यान खींचा और मिस इंडिया सुपरमॉडल 2022 का पुरस्कार जीता। हैदराबाद की बरखा राणा ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया और पुणे की श्रेया सिंह ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। अपने आत्मविश्वास और करिश्मे से मंच पर आग लगाने वाले विजेताओं को गिफ्ट हैम्पर्स और टीवीसी, वेब सीरीज, रियलिटी शो में भाग लेने का अवसर मिला।

शो का फीमेल फेस बनीं एकता सिंह एक ऐसी शख्सियत हैं जो जिंदगी के हर पहलू को लेकर काफी पॉजिटिव हैं और कभी हार न मानने वाले एटीट्यूड में विश्वास रखती हैं। वह सेना की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं, जिसने उन्हें हमेशा देश की यात्रा और अन्वेषण करने की प्रेरणा दी। एकता ने सोफिया गर्ल्स कॉलेज, अजमेर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की, और एक पूर्व एनसीसी कैडेट भी हैं। उन्होंने अपने सकारात्मक दृष्टिकोण, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ मिस इंडिया सुपरमॉडल 2022 जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

मिस्टर कैटेगरी ऑफ इण्डिया सुपरमॉडल में भोपाल के अभिषेक दुबे ने खिताब जीता, जबकि जम्मू के विशाल सिंह ने प्रथम उपविजेता और जम्मू के रोशनशु वढेरा ने द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया। जम्मू की ईशा शर्मा ने मिसेज कैटेगरी का खिताब जीता और मिसेज इण्डिया यूनिवर्सल 2022 में क्रमशः बंगलूरू की मुग्धा और नागपुर की रश्मि ने पहला और दूसरा रनर अप का खिताब हासिल किया। फिल्म और मनोरंजन दुनिया से इस बहुत चर्चित शो में कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अश्मित पटेल, अभिनेता और मॉडल रोहित खण्डेलवाल और अभिनेत्री जोया अफरोज शामिल थे। प्रीति कुमारी, स्वाति रॉय, जगजीत सिंह, डॉ अभिनीत गुप्ता, रोहित सक्सेना, राहुल गुप्ता और नमिता जैन भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन हाउस के फाउण्डर शरद चौधरी ने कहा ‘‘हमें अपने शो के लिए हमेशा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हमने इस साल भी अपनी पहचान बनाई है। इस मंच ने कई नवागंतुकों को फैशन और मनोरंजन दुनिया का हिस्सा बनने का मौका दिया है। ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस का लक्ष्य देश के विभिन्न शहरों के नए और महत्वाकांक्षी भारतीय मॉडलों को मॉडलिंग, फैशन, थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों के अपने सपने को साकार करने के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करना है। जबकि इस आयोजन में कुछ विजेता थे, इसने उनमें से कई को एक मंच दिया, जिनका भविष्य में रैंप पर राज करना निश्चित हैं।‘‘

ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन हाउस के को ओनर अनुभा वशिष्ठ ने कहा ‘‘ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन हाउस देश में सबसे ग्लैमरस और मांग वाले सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक की मेजबानी करता है और इसका उद्देश्य योग्य प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक असाधारण मंच प्रदान करना है। सौंदर्य प्रतियोगिताएं केवल सुंदर होने से कहीं अधिक शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत होने के बारे में हैं। यह सौंदर्य प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जो प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और एक व्यक्ति के रूप में चमकने का मौका देने के लिए प्रतिबद्ध है।‘‘

इन वर्षों में, मॉडलिंग की दुनिया की जानी-मानी हस्ती और मेगा शो और इवेंट्स के प्रबन्धन के लिए जाने जाने वाले शरद चौधरी ने नेहा धूपिया, मधुर भंडारकर, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, ज़रीन खान, उर्वशी रौताला, उपेन जैसी कई हस्तियों के साथ भी काम किया है। पटेल, पूजा चोपड़ा, कायनात अरोड़ा, जयदीप अहलावत, गिजेल ठकराल, अजय चौधरी, अनुषा दाण्डेकर, स्टेफी पटेल, बेनाफ्शा सूनावाला, हिमांशु सोनी, मिलिंद गाबा और कई अन्य इनमें शामिल हैं। फैशन और मॉडलिंग शो जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा, शरद अब हाई प्रोफाइल हस्तियों के साथ वेब सीरीज बनाने और अपने प्रोडक्शन हाउस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static