पूर्व सुरक्षाकर्मी ने प्रोपर्टी डीलर को दी जान से मारने की धमकी

9/22/2021 7:25:15 PM


गुडग़ांव, (ब्यूरो): गांव भोंडसी क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के निजी सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) ने नौकरी छोडऩे के बाद डीलर को ही जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। डीलर का आरोप है कि आरोपी ने कॉल कर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बादशाहपुर के गांव रामगढ़ निवासी कुलदीप गुर्जर ने बताया कि वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। रेवाड़ी बावल का रहने वाला भूपेश उर्फ भूपेंद्र उनके पास बतौर पीएसओ नौकरी करता था। करीब 15 दिन पहले वह नौकरी छोडक़र चला गया। भूपेंद्र व गांव रिठौज निवासी सुरेंद्र में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला पुलिस तक भी पहुंचा। लेकिन मंगलवार को बादशाहपुर थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। समझौता होने के बाद डीलर बादशाहपुर निवासी ओमप्रकाश त्यागी के साथ सीआरपीएफ कैंप के सामने अपने ऑफिस पर चला गया। आरोप है कि वहां पर पूर्व पीएसओ ने डीलर के पास कॉल किया और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि आरोपी अवैध हथियार भी रखता है। पीड़ित ने डर जताया है कि कहीं वह उसे जान से मार न दे। मामले की शिकायत कॉल रेकॉर्डिंग के साथ पुलिस को दी गई है। जिस पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि रुपयों को लेकर जिन दो लोगों में विवाद है, वह दोनों ही शिकायतकर्ता के परिचित हैं। ऐसे में पीएसओ उसे कॉल कर कह रहा था कि तुम मेरे रुपये क्यों नहीं दिलवा रहे हो। इसी बात पर कहासुनी के दौरान धमकी दी गई। 
 

Content Editor

Gaurav Tiwari