राजस्थान के उद्योगपति राव प्रेम सिंह का फेसबुक पेज हुआ हैक
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 09:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_07_57162371022.jpg)
गुड़गांव ब्यूरो : जयपुर राजस्थान के जाने-माने उद्योगपति राव प्रेम सिंह का फेसबुक पेज एक बड़ी हैकिंग घटना का शिकार हो गया है। हैकर्स ने उनके पेज पर न सिर्फ अश्लील वीडियो डाले बल्कि फेसबुक टीम की लापरवाही को भी उजागर किया। इस घटना के बाद राव प्रेम सिंह ने एक कड़ा कदम उठाते हुए क़ानूनी लड़ाई शुरू की है।
मामला जयपुर के ज्योति नगर थाना में दर्ज कराया गया था, जहां के अधिकृत मैनेजर ने एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस सुनवाई नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद राव प्रेम सिंह ने फेसबुक के खिलाफ 20 करोड़ रुपये का मानहानि दावा भी पेश किया है। अब देखना यह है कि राव प्रेम सिंह का यह संघर्ष कब तक जारी रहेगा