किसानों ने ईद की नमाज धरना स्थल पर काली पट्टी बांधकर पढ़ी
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 08:19 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): नूंह जिले के नौ गांवों के किसानों ने ईद की नमाज धरना स्थल पर काली पट्टी बांधकर पढ़ी। किसान नेता रवि आजाद ने किसानों को ईद की मुबारकबाद दी और जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर मुआवजे का वादा पूरा नहीं किया गया तो 7 अप्रैल को आईएमटी राजकमेव में काम रोको महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। 25 लाख रुपये का बकाया मुआवजे और एग्रीमेंट रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले वर्ष फरवरी माह से धरने पर बैठे हैं।
जहां नौ गांवों के किसानों ने ईद के पावन त्यौहार पर भी अपना धरना जारी रखा है। उनकी मांग है 25 लाख रुपये का बकाया मुआवजा और अंग्रेजी में लिए गए एग्रीमेंट्स को रद्द किया जाए। बता दें कि 17 मार्च को हुई पंचायत में नूंह एसडीएम अश्वनी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि ईद के बाद सीएम से मिलवाया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए किसानों ने ईद की नमाज भी धरना स्थल पर काली पट्टी बांधकर अदा की।
किसान नेता रवि आजाद ने किसानों को ईद मुबारक कहते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 7 अप्रैल तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आईएमटी में काम रोको महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। नूंह के किसानों का ये विरोध प्रदर्शन कितना सफल होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस मौके पर किसान नेता मोहम्मद एस. पी., सिराजू, जाहिद, दिनु नम्बरदार, जाहुल ठेकेदार, मुबारीक, शरीफ, समसु, इरफान, बशीर, दीनदर, अन्य किसान मौजूद रहे।