नवरात्र में खुले में मांस बिक्री से रोष

4/9/2019 4:28:42 PM

फिरोजपुरझिरका(ब्यूरो): नगर पालिका की लापरवाही के चलते बस अड्डे पर अवैध मीट काटने का काम जोरों पर है। इसको लेकर समाज सेवी संगठन, धार्मिक संगठन में गहरा रोष है। अलवर, जयपुर, बालाजी जाने वाली सारी बसें यही रुकती हैं और सफर करने वाले यात्री यहीं पर खड़े होते हैं। जो मुंह पर कपड़ा ढकने के लिए मजबूर हैं। नाम ना लेने की शर्त पर लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक खुलेआम मीट का कटान जारी रहता है और यहां पर गंदगी का ढेर लगा होता है।

जिसमें इतनी बदबू आती है कि दुकान पर बैठना भी मुश्किल है। दयानंद स्कूल के प्रबंधक महेंद्र गर्ग का कहना है कि नवरात्रि में सिर्फ 9 दिन अगर दुकान बंद हो जाए तो जनमानस को ठेस नहीं पहुंचेगी और भाईचारे का संदेश जाएगा।वहीं पूर्व प्रधान अर्जुन देव चावला का कहना है कि भाईचारा कायम रखना उनका कर्तव्य है हम तो यह कहते हैं कि इन्हे भाई चारा निभाना चाहिए। भाईचारे में ही सब कुछ है। 
इस सम्बंध में जब नगर पालिका सचिव से बात की गई तो नगर पालिका सचिव अलीशेर ने बताया कि आज के ही दिन अवैध कटान करने वालों को यहां से हटा दिया जाएगा।
 

kamal