साइबर सिटी में गैंगवार की फिर सुगबुगाहट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 03:40 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडौली का धुर विरोधी गैंगस्टर बिंदर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में है। मुम्बई में संदीप के एनकाउंटर के बाद संदीप का गैंग की सक्रियता काफी कम है और इसकी वजह एसटीएफ यानि स्पेशल टॉस्क फोर्स का एक बाद एक बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी भी है। शहर के एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में बिंदर गुर्जर का नाम उछला है। बताया जाता कि फोन करने वाला खुद को बिंदर गुर्जर बताया और उससे 8 लाख रुपए रंगदारी मांगी। ऐसे में बिंदर के विरोधियों के कान खड़े हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर कहीं दोनों गुटों के बीच टकराव न हो जाए।
हालांकि पुलिस का कहना है कि वह काफी गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है। बिंदर गुर्जर से भी पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने जिस नम्बर से रंगदारी मांगने का फोन आया था, उसे सर्विलांस पर लगा दिया है और उसकी लोकेशन पता करने में जुट गई है।
हालांकि पुलिस ने मामला जरूर दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को राजेंद्रा पार्क निवासी चिनाई मिस्त्री के ठेकेदार राधेश्याम ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया है कि वह सेक्टर-23 में काम कर रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बिंदर गुर्जर बताते हुए कहा कि तुम्हारी ठेकेदारी अच्छी चल रही है। इसलिए वह तत्काल आठ लाख रुपये हफ्ता के रूप में तैयार कर ले। रकम नहीं देने पर उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा। पहले तो ठेकेदार ने इसे हल्के में लिया लेकिन जब दोबारा शनिवार को फोन आया तो वह परेशान हो गया।
पैसे देने के लिए फोन करने वाले ने रविवार का समय दिया तो ठेकेदार पुलिस के पास पहुंचा। ठेकेदार राधेश्याम के मुताबिक उसने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग उठाई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है।