लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज

7/23/2019 1:18:11 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने सोमवार को दिल्ली में शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण से मुलाकात की। बैठक में शरण ने मेयर को भरोसा दिलाया कि नगर निगम गुरुग्राम के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  मेयर ऐसे अधिकारियों के बारे में लिखित शिकायत भेजें, जो कार्य में कोताही बरतते हैं तथा अपने कार्य के प्रति लापरवाह हैं। लापरवाह अधिकारियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में मेयर ने प्रधान सचिव को बताया कि नगर निगम के चारों जोनों में सफाई कार्य का ठेका अलग-अलग एजेंसियों को दिया हुआ है। प्राय: यह देखने को मिलता है कि ठेकेदारों द्वारा सफाई कार्य के लिए कम मैनपावर लगाई हुई है और बिल का भुगतान पूरी मैनपावर का हो जाता है। ऐसे मामलों की जांच करके कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही नगर निगम गुरुग्राम में कचरा प्रबंधन का कार्य करने वाली इकोग्रीन एनर्जी का कार्य भी संतोषजनक नहीं है। कंपनी को बार-बार कहने के बावजूद भी कंपनी अपने कार्य में सुधार नहीं ला रही है। कंपनी पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में भी कई बार प्रस्ताव पास किया जा चुका है। 

Isha