ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने इम्पीरियल ऑटो के सीएसआर सहयोग से फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में शुरू की ईको-फ्रेंडली लाइब्रेरी

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:48 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : फरीदाबाद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देने और उन्हें सतत विकास के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सीएसआर सहयोग से फरीदाबाद के पांच सरकारी स्कूलों में ईको-फ्रेंडली लाइब्रेरी प्रोजेक्ट लॉन्च किया।इस अवसर पर गांवों के सरपंच, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। हरियाणा शिक्षा विभाग ने भी इस पहल को पूर्ण समर्थन दिया।

 

2240 बच्चों को लाभ मिलेगा

इस परियोजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले करीब 2240 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। प्रत्येक स्कूल में औसतन 560 बच्चों के लिए नई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

 

लाइब्रेरी की प्रमुख विशेषताएं

ईको-फ्रेंडली लाइब्रेरी सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों को जलवायु जागरूकता और सतत विकास की ओर प्रेरित करती है। इनमें शामिल हैं

बुक बैंक और लाइब्रेरी कमेटी

डिजिटल कॉर्नर और ई-लर्निंग सामग्री

ईको-थीम वाली पेंटिंग्स

बच्चों द्वारा बनाई वर्टिकल गार्डन

बांस से बना फर्नीचर

सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें

 

कैरियर गाइडेंस और मेंटॉरशिप सेशन

बच्चों की अगुवाई में मिनी नर्सरी और वर्षा जल संचयन प्रोजेक्ट के तहत बच्चों ने स्टूडेंट-लेड मिनी नर्सरी बनाई है। इसके अलावा, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित किया गया है, जिससे जल संरक्षण और पर्यावरणीय शिक्षा दोनों को बढ़ावा मिलता है।

 

एसडीजी और राष्ट्रीय अभियान से जुड़ाव

यह पहल संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों SDG 4, 6, 13 और 17 के अनुरूप है। साथ ही, यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 विज़न के उद्देश्यों से भी मेल खाती है।

अधिकारियों और फाउंडेशन की राय ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक संदी खांडा ने कहा हमारा उद्देश्य केवल किताबें देना नहीं है, बल्कि बच्चों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। यह लाइब्रेरी स्कूलों को क्लाइमेट-रेजिलिएंट मॉडल में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज ने इसे अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी का अहम हिस्सा बताया। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन ने भी इस प्रोजेक्ट को सराहा और इसे अन्य सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल बनाने की योजना बनाई।

 

भविष्य की योजना

ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन का लक्ष्य है कि फरीदाबाद के सभी सरकारी स्कूल क्लाइमेट-रेजिलिएंट और ईको-फ्रेंडली मॉडल में बदलें। इस पहल के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों को मजबूती मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static