बाघ का मांस व चर्बी बरामद, 2 शिकारी गिरफ्तार

10/20/2016 6:33:19 PM

गुड़गांव (रीतेश): साइबर सिटी जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला शहर के राजेंद्र पार्क थाना एरिया में देखने को मिला, जहां पुलिस ने सूचना पर एक घर में छापा मारकर बाघ का मांस व चर्बी बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो शिकारियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए उत्तराखंड के कोटद्वार और यूपी के बिजनौर के जंगलों में जाते थे। पकड़े गए शिकारियों की पहचान गुडग़ांव के सूरतनगर निवासी भीमा व हजारी के रूप में की गई है। पुलिस को मौके से 20 किलो बाघ की हड्डियां, हाथी दांत व कछुए मिले हैं। 


प्रवक्ता ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के लोगों के जरिए इसकी सूचना मिली थी। सूचना पर राजेंद्र पार्क थाना प्रभारी ने सूरत नगर कॉलोनी के गली नम्बर 13 में छापा मारा। वहां से 56 ग्राम सूखा मीटव 2 बोतल चर्बी बरामद हुई। पुलिस ने बरामद मीट व चर्बी को टेस्ट के लिए लैब में भेजा। जांच में पाया गया कि बरामद मीट व चर्बी बाघ की है। इसके बाद थाना प्रभारी अजयवीर भड़ाना ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया है कि लोहे के कटघड़े के जरिए यह जानवरों का शिकार कर उनके खाल व हड्डियों की तस्करी करते थे।