स्वत्रंता दिवस पर नजर अाई गुड़गांव पुलिस की लापरवाही (Watch Pics)

8/14/2016 5:03:24 PM

गुड़गांव (राशि मनचंदा): गुड़गांव पुलिस स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर राजीव चौक पर मुस्तेदी से चेकिंग करती नजर आई। जहां लोगों ने पुलिस की तारीफ की वहीं उन्होंने शहर की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए। लोगों ने बताया कि शहर के अंदर पुलिस वालों का कोई नाका नहीं है। सेक्टर 15 के नाके पर कोई भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। ऐसे में ये लापरवाही कहीं गुड़गांव वासियों पर भारी ना पड़ जाए। हालांकि गुडगांव पुलिस के बड़े बड़े दावे जरूर थे कि पुलिस करीब 15 से 20 नाके लगाएगी और पुख्ता इंतजाम होंगे लेकिंग 15 अगस्त की सुरक्षा में कुछ नाको पर भारी चूक का नमूना देखने को मिला। 
 
दूसरी ओर पुलिस ने गुड़गांव के कई होटल, पीजी, और गेस्ट हाउस में चेकिंग की और संदिग्ध लोगों की जांच भी की गई। पुलिस रोड पर भी पूरी तरह से तैनात नजर आई।गुड़गांव के नामी और फाइव स्टार होटल में कोई आतंकी गतिविधि न हो सके। इसके लिए 40 कमांड़ो को पुलिस ने तैनात किया है। इसके अलावा शहर के दूसरी जगहों पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, शॉपिंग सेंटर और मुख्य बाजारों पर भी गुड़गांव पुलिस ने 15 अगस्त तक सुरक्षा चाक चौबंद रखने का निर्णय लिया है। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के चलते एमजी रोड, इफको चौक, शंकर चौक, सिग्नेचर टॉवर, दिल्ली रोड़, जयपुर रोड़ और सोहना रोड़ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है।