गुडग़ांव के तीन प्राइमरी स्कूल होंगे शिफ्ट

7/22/2019 8:36:03 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो): हरियाणा राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे सरकारी स्कूलों को बंद किया या शिफ्ट किया जा रहा है, जहां पर 25 से कम बच्चे पढ़ रहे हैं।  विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में 66 सरकारी स्कूलों की पहचान की है, जिनमें बच्चों की संख्या कम है।  इन स्कूलों के बच्चों, अध्यापक और सामान को एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद किसी दूसरे सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा।  वहीं स्कूल का भवन पंचायक या स्थानीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा, ताकि उनमें किसी सरकारी कार्यालय का कार्य किया जा सके।

शिक्षा विभाग ने बंद या शिफ्ट होने वाले 66 सरकारी स्कूलों की लिस्ट भी जारी की है। गुडग़ांव के तीन स्कूलों को निर्धारित 25 बच्चों की संख्या से कम होने के कारण बंद करके दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है।  जिसमें पटौदी ब्लॉक के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल चांदला डुंगरवास को गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल फाजिलवास और गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल हुसैनका को गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गुढ़ाना में शिफ्ट किया जा रहा है।  वहीं फर्रुखनगर ब्लॉक के गवर्र्नमेंट प्राइमरी स्कूल जराउ को गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सीवरी में शिफ्ट किया जा रहा है। 

Isha