नेशनल स्कूल गेम्स में गुरुग्राम के कुनाल ने जीता ब्रॉन्ज
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 08:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अरूणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गुरूग्राम के कुनाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर शहर का नाम नेशनल स्तर पर रोशन कर दिया है। 28 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक आयोजित हुई इस नेशनल प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के स्कूली छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भोंडसी स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल स्कूल के छात्र कुनाल ने 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
गुरूग्राम के ताउ देवीलाल स्टेडियम में कोच धर्मवीर, विजय कुमार गौड़ की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे कुनाल ने प्रतियोगिता में अपने दमदार पंच से विरोधियों को पछाड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि से कुनाल के परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं, उनके कोच और साथी खिलाड़ियों ने भी कुनाल को इस सफलता के लिए बधाई दी है। युवा बॉक्सर कुनाल ने कहा कि इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और कोच को जाता है, जिनके मार्गदर्शन के बिना इस उपलब्धि तक पहुंचना मुश्किल था। कुनाल कहा कि उनका अगला लक्ष्य बॉक्सिंग में देश के लिए मेडल जीतना हैं। वे अभी से इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं।