डा संजय कुमार चुघ की ट्रांसरेडियल इंटरवेंशन पर हैंडबुक का विमोचन

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 08:01 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: सिविल अस्पताल स्थित हार्ट सेंटर में पहली बार हाथ से सफल एंजियोप्लास्टी की गई। जिसे अग्रणी विशेषज्ञ व हाथ से हृदय की एंजियोप्लास्टी/माइक्रोसर्जरी ( ट्रांसरेडियल इंटरवेंशन) का सफल मामला सामने आया है। इस अवसर पर डा संजय कुमार चुघ द्वारा लिखित ट्रांसरेडियल इंटरवेंशन की हैंडबुक का विमोचन भी किया गया। जिसे ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया है।

 

जानकारों की मानें तो ऐसा पहली बार हुआ है जब धमनियों की ब्लाकेज हटाने के लिए हाथ से एंजियोप्लास्टी की गई हो। आमतौर इसे करने के लिए चिकित्सकों द्वारा विशेष तकनीकी का सहारा लिया जाता है। सबसे बडी बात तो यह है कि मरीज बिलकुल स्वस्थ्य बताया गया है। ज्ञात हो कि सिविल अस्पताल में पब्लिक पाईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड हार्ट सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जहां सस्ती दरों पर मरीजों की एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी व स्टंट लगाए जाते है। बताया गया है कि निजी अस्पतालों 50 फीसदी से ज्यादा सस्ती दरों पर यहां उपचार प्रदान किया जाता है।

 

वही दूसरी ओर से डा संजय चुघ द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। विमोचन के इस अवसर पर आईएमए के सचिव डॉ. इंदुभूषण, डॉ. संजय कुमार चुघ, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुनीता हृदय रोग विशेषज्ञ एफएमआरआई गुड़गांव, डॉ. एएल सिंघला जैसे जानेमाने चिकित्सक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static