डॉक्टर्स ने बड़ी सफलता की हासिल, बिना चीर फाड़ के निकाला ट्यूमर (Watch video)

10/8/2016 5:31:20 PM

गुड़गांव: गुड़गांव में 13 साल के बच्चे की नाक से डॉक्टर्स की टीम ने गोल्फ बॉल के साइज का ट्यूमर निकाल कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, गुड़गांव के पारस अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने एंडोस्कोपिक एक्सिशन सर्जरी के जरिए बिहार से आए इस बच्चे को नई जिंदगी दी हैं।

डॉक्टर का कहना है कि इस सर्जरी की खास बात ये रही कि बच्चे के चेहरे पर बिना किसी टांके के इतना बड़ा ट्यूमर निकाला गया। अमूमन ऐसे ट्यूमर निकालने के लिए जबड़े काट कर सर्जरी करनी पड़ती हैं जो कि काफी रिस्क के साथ चेहरे को भी बिगाड़ देता है। 

आपको बता दें कि बिहार से आए 13 साल का सोनू पिछले 2 महीने से नाक से खून बहने और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहा था।