प्रसाद की आड़ में चंदन की लकड़ियों के गौरखधंधे का पर्दाफाश, देखें तस्वीरें

5/4/2016 2:01:03 PM

गुड़गांव (राशि मनचंदा): गुडगांव पुलिस ने प्रसाद की आड़ में चंदन की लकड़ियों के गौरखधंधे का पर्दाफाश किया हैं। गुडगांव पुलिस ने एक ऐसे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें नीचे चंदन की लकड़ियां और ऊपर भगवान के प्रसाद की खिलों से भरे100 कट्टे थे। 

 

सैक्टर-56 थाने में प्रसाद के कट्टों से भरे इस ट्रक को देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि ये ट्रक किसी मंदिर में लोगों की आस्था का ध्यान में रखते हुए भगवान को खुश करने के लिए ले जाया जा रहा हैं, लेकिन भगवान के इस प्रसाद की आड़ में जो धंधा ये लोग कर रहे हैं, उन्हे देखकर अाप भी दंग रहे जाएंगे। 

 

इस प्रसाद के नीचे चंदन की लकडियों का गौरखधंधा किया जा रहा है। इस ट्रक में ये करीब ढेड़ टन लाल चंदन की लकड़ियां हैं, जिनकी मार्केिट में लाखों रुपयों की कीमत आंकी जा रही हैं।

 

गुडगांव पुलिस की माने तो रात में करीब एक बजे गुड़गांव पुलिस की क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में चंदन की लकडी की तस्करी की जा रही हैं। 

इसको लेकर गुडगांव पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर ट्रक को रूकवाया, जिसके बाद गुडगांव पुलिस ने इस लाल गैग के 2 सदस्यो को भी गिरफ्तार किया।