कोरोना केस बढ़े तो हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, रोजाना 3 हजार से ज्यादा टेस्ट करने के निर्देश

4/16/2022 4:24:00 PM

गुरूग्राम: स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने सिविल सर्जन डॉ़ वीरेंद्र यादव को जिले में रोजाना होने वाले कोरोना संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग तीन से साढ़े तीन हजार तक कराने और 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किए जाने के लिए स्कूलों में कैंप लगाने के निर्देश दिए।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने पर उसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए राजीव अरोड़ा शुक्रवार को गुड़गांव पहुंचे और यहां गुड़गांव सहित फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए 19 अप्रैल से 'हर घर दस्तक' अभियान की शुरुआत की जाएगी।

Content Writer

Isha