परासोली व बोहरा कला में भारी तोड़फोड़

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 07:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): वीरवार को बिलासपुर पुलिस स्टेशन अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बल की सहायता से पटौदी में अनधिकृत निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ डीटीपी दस्ता भी मौजूद रहा।

 

ज्ञात हो कि लगातार की जा रही तोडफोड की कार्रवाई से कच्ची कालोनी काटने वाले ठेकेदारों के हाथ पांव फूले है। बताया गया है कि एक के बाद एक कार्रवाई से कच्ची कालोनी में निवेश करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। अधिकारियों की मानें तो पहली कार्रवाई गाँव परासोली की राजस्व संपदा क्षेत्र में तीन एकड़ क्षेत्रफल में एक अनधिकृत कॉलोनी, 10 डी.पी.सी., 01 चारदीवारी व 800 मीटर रोड टाइलयुक्त रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है।

 

देर तक चली कार्रवाई के बाद विभाग का दस्ता गाँव बोहरा कला की राजस्व संपदा क्षेत्र में 0.75 एकड़ क्षेत्रफल में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी, जिसमें 01 डी.पी.सी. व 200 मीटर टाइलयुक्त सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार व बुधवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने खेड़की दौला थाना क्षेत्र के अर्न्तगत भारी तोडफोड अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल व डीटीपी दस्ता मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static