Henry Harvin Education ने भगवान राम के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पेश किया संस्कृत में बोलने वाला शब्दकोष
punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2024 - 06:20 PM (IST)
गुड़गांवए ब्यूरो : युवा पेशेवरों की कुशलता में निखार लाने और उन्हें नए सिरे से कुशल बनाने के लिए समर्पित प्रमुख एड-टेक प्लेटफॉर्म Henry Harvin Education ने भगवान राम के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए गर्व के साथ 22 जनवरी, 2024 को दुनिया के पहले बोलने वाले संस्कृत शब्दकोष पेश किया। यह प्रयास चार वर्ष पहले राम मंदिर के ऐतिहासिक शिलान्यास के समय तय की गई प्रतिबद्धता का प्रमाण है। राम मंदिर के शानदार उद्घाटन की तरह ही नए भारत के एडटेक सेक्टर का यह शानदार योगदान, इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए एक अनोखी भेंट है। यह अनोखा इनोवेशन, शिक्षा, टैक्नोलॉजी और सांस्कृतिक विरासत के नए सिरे से प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
संस्कृत बोलने वाले इस शब्दकोष को Henry Harvin Education की एक प्रतिबद्ध टीम ने तैयार किया है जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इस तैयार करने में तीन वर्ष से भी ज़्यादा समय लगा है। इसमें परंपराओं और टैक्नोलॉजी खूबसूरत मिश्रण है जो भाषा सीखने का अनोखा अनुभव उपलब्ध कराता है। यह शब्दकोष तीन भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें अग्रणी 2पी टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऑडियो उच्चारण को शामिल किया गया जो नई भाषा सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सुधार को दर्शाता है। इस नई तकनीक से प्राचीन भाषाओं को पढ़ना सुगम और सरल हो गया है और इससे विभिन्न भाषाई पृष्ठभूमि वाले लोगों के लिए नई भाषाएं सीखना आसान हो गया है। भाषाओं के प्रशिक्षण के क्षेत्र में यह शब्दकोष एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसमें प्राचीन भाषाई परंपराओं और बेहतरीन शोध का जबरदस्त मिश्रण बहुत ही अच्छी तरह पेश किया गया है।
Kounal Gupta, CEO and Founder, of Henry Harvin Education ने कहा, "जहां पूरी दुनिया राम मंदिर के उद्घाटन की साक्षी बन रही है, वहीं हेनरी हार्विन एजुकेशन का बोलने वाला शब्दकोष नए भारत की इनोवेटिव भावना का प्रमाण है जो प्राचीनता को आधुनिकता से बहुत ही खूबसूरती से जोड़ता है। संस्कृत बोलने वाला शब्दकोष, परंपरा को टैक्नोलॉजी से सरलता से जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि सिर्फ एक टूल भर नहीं है, यह प्रमाण है कि हमारी सांस्कृतिक जड़ें आधुनिकता के दौर में किस तरह फल-फूल रही हैं। Henry Harvin के योद्धाओं के तीन वर्षों से अधिक के समर्पण के साथ यह शब्दकोष हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाता है। यह दर्शाता है कि प्राचीन परंपराओं और टैक्नोलॉजी के बीच के अंतर को पाटने में इनोवेशन काम आता है और ज़्यादा कनेक्टेड व समावेशी दुनिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।"
हेनरी हार्विन एजुकेशन के बारे में:
हेनरी हार्विन एजुकेशन के पास कुशलता में सुधार लाने और नए सिरे से कुशल बनाने के 800 से ज़्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम का पोर्टफोलियो है। इसने 27 से ज़्यादा श्रेणियों में 4,60,000 से ज़्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया है और हर महीने 7,000 से ज़्यादा क्लास संचालित करता है। यह प्लेटफॉर्म 210 से ज़्यादा कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए रजिस्टर्ड ट्रेनिंग वेंडर है और दुनिया भर में इससे 900 से ज़्यादा कॉरपोरेट ग्राहक और 180 से ज़्यादा कॉलेज जुड़े हुए हैं। इसके कारोबार की श्रेणियों में किताबें, कंसल्टिंग सर्विसेज़, स्टाफिंग सॉल्यूशन, और कुछ शैक्षणिक सॉल्यूशंस शामिल हैं