कैसे पहुंच जाते हैं भौंडसी जेल में मोबाइल फोन

11/26/2015 6:40:47 PM

गुडग़ांव,(रीतेश): जेल प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले भौंडसी जेल में कैदियों के पास मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस जेल में हाईप्रोफाइल और खूंखार अपराधी बंद हैं, ऐसे में जेल में कैदियों के पास मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिलने से जेल और पुलिस प्रशासन के माथे पसीना आ गया है।

जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान दो कैदियों के पास से दो मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। भौंडसी थाने में दोनों कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसीपी सोहना सुखबीर सिंह ने बताया कि जिन कैदियों के पास से मोबाइल और सिम कार्ड मिले हैं वे हेमंत और रोहित हैं।

बता दें कि जब भी जेल प्रशासन सर्च अभियान चलाता है, कैदियों के पास मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद होते हैं। यह पहली बार नहीं है कि कैदियों के पास से ये बरामद हुए हैं, इससे पहले भी भारी मात्रा में सेल फोन और सिम कार्ड बरामद किए जा चुके हैं।