कुत्ते ने काटा तो मालिक पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 08:07 PM (IST)

गुडग़ांव  (ब्यूरो): सेक्टर-17/18 थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड बिग्रेडियर को पडोसी के कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है। पीड़ित रिटायर्ड बिग्रेडियर की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-17 निवासी रिटार्यड ब्रिगेडियर दीपक सिंह कुलर सिनियर सिटिजन ने बताया कि वह शनिवार को शाम करीब सात बजे अपने पालतू कुत्ते को लेकर अपने घर से निकाला था। घर से निकलने के कुछ दूरी पर मकान नंबर 1574 का गेट अंदर से किसी ने खोला और उस मकान के अंदर से बिना रस्स और चैन के एक पालतू अचानक बाहर आया और सीधा उनके व कुत्ते पर झपटा। उस पालतू कुत्ते ने उनके दाहिने हाथ के अंगुठे व उंगली के बीच से, दाहिने हाथ की रिंग फिंगर व बाए हाथ की कोहिनी से बुरी तरह से काट लिया और उनके कुत्ते को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इससे  पहले भी इस पडोसी के कुत्ते ने उनको काट लिया था। रिटायर्ड बिग्रेडियर की शिकायत पर पुलिस ने पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज इसकी जांच शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static