उपचार में लापरवाही के मामले में चिकित्सक को दी जमानत

11/4/2018 11:43:36 AM

गुडग़ांव: शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में शनिवार को ज्ूयूडिशियल मजिस्ट्रेट रविश कौशिक की अदालत में मामले की सुनवाई हुई, जिसमें फोर्टिस अस्पताल के आरोपी चिकित्सक विकास वर्मा को अदालत ने जमानत दे दी। अदालत अब इस मामले में आगामी 31 जनवरी को सुनवाई करेगी। संभवत: चिकित्सक पर आरोप तय किए जाएंगे। मामले में पुलिस गत 22 अक्तूबर को चार्जशीट पेश कर चुकी है। 

गत 31 अगस्त को जयंत सिंह ने अपनी बेटी आद्या को उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान 14 सितम्बर की रात्रि में आद्या ने दम तोड़ दिया था। अस्पताल प्रबंधन ने उपचार में आए खर्च का जयंत सिंह को 16 लाख रुपए का बिल थमा दिया गया था, जिस पर जयंत ने आपत्ति जताई थी और अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाए थे कि उसकी बेटी के उपचार में चिकित्सक ने लापरवाही की है। यह मामला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक भी पहुंच गया था और उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दे दिए थे। मामले की जांच सिविल सर्जन द्वारा की गई थी और उनकी शिकायत पर सुशांत लोक थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी थी। 
 

Deepak Paul