सब्जियों के दामों में उछाल ब्रोकली पहुंची 200 पार

3/19/2024 8:55:33 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): सब्जियों की मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। फलों व सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीँ मंगलवार को सब्जियों में ब्रोकली के दाम आसमान छूते नज़र आए फिलहाल ब्रोकली 200 से 210 रू. प्रति किलो मार्किट में बिक रही है।

 

सब्जियों की मंहगाई से रसोई का बजट बिगड़ रहा है। आम जनता ब्रोकली, अरबी, लहसुन, भिंडी मंहगी सब्जियां खरीदने से कतराने लगी है। जबकि पालक, बेंगन, मेथी, मूली खरीदने तक सिमित है। क्योंकि अधिकतर हरी सब्जियां 50 के पार हैं। इसके चलते आम आदमी की रसोई पर खासा असर पड़ रहा है। ऐसे में आम आदमी मंहगी सब्जिया ना की बराबर खरीदने को मजबूर है। खांडसा मंडी में पिछले हफ्ते के मुकाबले फलों के साथ साथ सब्जियों में काफी उछाल आया है।

 

--सब्जियों के दाम

वहीँ गोभी 50 व बंद गोभी 40 रु. जबकि ब्रोकली 200 रू. किलो, रंगीन शिमला मिर्च जिसको मीठी मिर्च के नाम से भी जाना जाता है यह 140 रु. प्रति किलो बिक रही है। अरबी 130 रूपये किलो, भिंडी 80 से 90 प्रति किलो, जबकि मेथी 30 रू. पालक 20 से 25 रू. किलो, बेंगन 20 से 25 व  मूली 20 रू. किलो, जबकि लहसुन 150 के पार पहुँच गया है वहीँ अदरक 80 से 90 रूपये प्रति किलो बिक रहा है।

 

Content Editor

Gaurav Tiwari