इंडियन केमिकल काउंसिल ने इंटेल इंडिया के साथ किया करार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 05:47 PM (IST)

गुरुग्राम ब्यूरो : भविष्य में केमिकल इंडस्ट्री की डिजिटल जरूरतों के लिए इंडियन केमिकल काउंसिल ने इंटेल इंडिया के साथ किया करार, इंडियन केमिकल काउंसिल ने ग्लोबल इनीशिएटिव के तहत इंटेल इंडिया के साथ एक एमओयू करार किया है. इंडियन केमिकल काउंसिल की तरफ से आयोजित लॉजिस्टिक्स इवेंट में इसे साइन किया गया है. 

 

इंटेल के साथ यह एमओयू केमिकल इंडस्ट्री के लिए टेक्नोलॉजी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का सूत्रधार बनेगा. इंटेल इंडिया केमिकल इंडस्ट्री की भविष्य की डिजिटल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफॉर्मेशन का काम करेगी. इससे केमिकल ट्रांसपोर्टेशन फ्लीट की सेफ्टी और ऑपरेशनल एफिशियंसी में सुधार होगा. इंडस्ट्री को एडवांस्ड ड्राइवर असिसटेंस सिस्टम का फायदा मिलेगा.

 

इंडियन केमिकल काउंसिल के प्रेसिडेंट और लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रवि गोयनका ने कहा कि इंडियन ट्रांसपोर्टेशन का हाल जस का तस बना हुआ है. नीतिगत सुधार के काम हो रहे हैं. ऐसे में केमिकल इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को डेवलप कर रहा है. उचित पॉलिसी की मदद से लंबी अवधि में सुरक्षा और संचालन में मदद मिलेगी.

 

इंडियन केमिकल काउंसिल केमिकल इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करता है. पिछले 85 सालों से यह अपने इंडस्ट्री के विकास की दिशा में काम कर रहा है.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static