इंडियन ओसन बैंड ने धमाकेदार प्रस्तुति से किया दिवाली का आगाज़

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 08:04 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो : अपने रॉक, सूफी और फ्यूजन के लिए प्रख्यात इंडियन ओसन बैंड  ने गुड़गांव के सेंट्रल पार्क रिसॉर्ट्स में अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिवाली के अवसर पर आयोजित इस यादगार शाम का आनंद लेने के लिए कार्यक्रम में रेसिडेंट्स और मेहमानों सहित 1500 से अधिक लोग एकत्रित हुए थे। शाम का मुख्य आकर्षण स्क्विड डांस, भांगड़ा,  फ़ूड बुफे, हेंडीक्राफ्ट व कलाकृतियां भी रहे ।

 

प्रीमियम आवासीय परियोजना सेंट्रल पार्क रिसॉर्ट्स अपने कंजूमर  को समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के कम्युनिटी के पास रखती है और सभी आवश्यक हॉस्पिटैलिटी  और सुविधाएं प्रदान करती है। एक असाधारण जीवन की पेशकश पर ध्यान देने के साथ, सेंट्रल पार्क एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए काम करता है। हमारे कॉन्सेप्ट-आधारित लक्ज़री हाउस और 5-स्टार हॉस्पिटैलिटी सेवाओं के कारण हमारे आवासीय घर सबसे अधिक मांग वाले हैं।

 

सेंट्रल पार्क अपनी कस्टमर सेंट्रिक एप्रोच और बिज़नेस फ्रेंडली ओरिएंटेशन के साथ पिछले दो दशकों में रियल एस्टेट सेक्टर  में अपने लिए एक जगह बना ली इस तरह के अनूठे आयोजन अपने हितधारकों के साथ लंबे समय तक चलने वाली साझेदारी बनाने के कंपनी के प्रयास का एक हिस्सा हैं जो हमारे ग्राहकों की सेवा सेंट्रल पार्क का एक अभिन्न अंग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static