एमएसएमई इनसाइट कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के एक्सपर्ट्स ने रखे विचार

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 01:51 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : राजधानी के ओखला स्थित क्राउन प्लाजा में आयोजित एमएसएमई इनसाइट कॉन्क्लेव- 2025 में आज उद्यमी, निवेशक और व्यापार जगत के लीडर एक मंच पर एकत्र हुए। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट्स ने एमएसएमई जगत के सामने भविष्य में आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर खुलकर चर्चा की। रुपयापैसा डॉट कॉम के संस्थापक मुकेश पांडेय ने एमएसएमईज के समक्ष आने वाली वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा की और कहा कि ख़ास तौर पर लघु और सूक्ष्म श्रेणी कि कंपनियों को अपने कैश फ्लो और आरओआई यानी रेट ऑफ़ रिटर्न पर ख़ास ध्यान देने कि आवश्यकता है जिससे उन्हें नकदी की कमी का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा ऐसी कंपनियों को अपने सिबिल स्कोर के साथ जीएसटी का ध्यान रखना जरूरी है। 

 

वहीं एम एसएमई के आईपी एडवाइजर सीए डॉ अनिल गुप्ता ने कहा कि एमएसएमीज़ को बदलते वक्त में पम्पराओं के साथ नवाचार को ध्यान में रखते हुए काम करने की बात की। इसके साथ ही भारत के नंबर वन कैश फ्लो एक्सपर्ट व सीए जगमोहन सिंह ने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पादन में एमएसएमई की अहम भूमिका है साथ ही आज बाज़ार में चुनौतियां बढ़ रही हैं इसलिए इन्हें अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर भी ध्यान देने कि जरूरत है। 

 

कार्यक्रम में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के एडिशनल डवलपमेंट कमिश्नर आर के राय ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और सरकार की तरफ से एमएसएमई को हर तरह से समर्थन और बढ़ावा देने का भरोसा दिलाया। कांन्क्लेव में हरियाणा सरकार के एमएसएमई डायरेक्टरेट के डिप्टी डायरेक्टर गौरव लाथेर औरसिडबी के डीजीएम डॉक्टर प्रणव सिन्हा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static