खुद को पुलिसकर्मी बता ईराकी नागरिक से ठगे डॉलर

6/25/2019 12:40:09 PM

गुडग़ांव(ब्यूरो): साइबर सिटी में ठगों का गिरोह सक्रिय हो गया है। यहां बाहरी देश से आए लोगों को ठग उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। भाई के इलाज के लिए गुरुग्राम पहुंचे एक इराकी नागरिक से ठगी का मामला सामने आया है।  तीन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में इराक के बगदाद निवासी अली सलेह माशफ ने बताया कि वह अपने भाई के इलाज के लिए सेक्टर-52 स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। एक निजी अस्पताल में उनके भाई का इलाज चल रहा है। रविवार शाम पांच बजे वह गांव वजीराबाद इलाके में जा रहे थे।

उसी दौरान तीन युवकों ने उन्हें रास्ते में रोकते हुए कहा कि आपके पास नकली नोट होने की सूचना है। जो भी कागजात आपके पास है, उसे दिखाओ। कागजात दिखाने के दौरान इराकी नागरिक ने उन्हें डॉलर भी दिखाए। युवकों के जाने के बाद जब उन्होंने पैसों की जांच की तो 2400 डॉलर कम थे। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो वे पुलिस के पास पहुंचे। जांच अधिकारी मंगल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान की जा रही है।

Isha