आईरी (आईआरईई) 2025, प्रगति मैदान में हार्टिंग इंडिया
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 08:31 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : प्रगति मैदान, दिल्ली में 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे आईरी (आईआरईई) 2025 में हार्टिंग इंडिया ने अपने अत्याधुनिक रेलवे कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस को प्रदर्शित किया है। यहां हॉल 3 के बूथ नंबर 3.5 पर कंपनी अपनी नवीनतम कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी प्रदर्शित कर रही है। इन तकनीकों को रोलिंग स्टॉक के भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस कदम के साथ भारत में हाई स्पीड और सस्टेनेबल रेलवे के भविष्य के प्रति कंपनी ने अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दी है। देशभर में कंपनियां स्मार्ट रेलवे की ओर रुझान कर रही हैं और ऐसे में हम ज्यादा कनेक्टेड और समावेशी भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। विशेष रूप से रेलवे और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिए डिजाइन किए गए एडवांस्ड इलेक्ट्रिकल कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस की व्यापक रेंज के साथ हम इस साल के आईरी (आईआरईई) एक्सपो 2025 में हम हाई परफॉर्मेंस कनेक्टर्स पर फोकस कर रहे हैं, जिनसे रोलिंग स्टॉक एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भरोसेमंद, सुरक्षित एवं एफिशिएंट पावर, सिग्नल और डाटा ट्रांसमिशन सुनिश्चित हो।
इस साल रेलवे की परिस्थितियों की मांग के अनुरूप मजबूत एवं वेदर रेजिस्टेंट हान एचपीआर सीरीज (Han® HPR & HPTC Series), ट्रेन के डिब्बों के बीच एफिशिएंट मॉड्यूलर कनेक्शन के लिए और एक्सट्रीम हालात में टिकाऊपन सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किए गए अंडरस्लंग एवं रूफ माउंटेड इंटर व्हीकल (आईवी) कपलर्स, हल्के और शक्तिशाली डिजाइन की मांग को पूरा करने के लिए कॉम्पैक्ट मिनिएचराइजेशन एवं हाई परफॉर्मेंस इंटरफेस तथा ज्यादा रिलायबिलिटी व आसान मेंटेनेंस देने वाले पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं कंट्रोल सिस्टम के लिए तैयार लो, मीडियम एंड हाई करेंट एंड वोल्टेज हान सीरीज ईएल प्रोडक्ट्स को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जा रहा है। आईरी इंडिया 2025 रेलवे एवं कनेक्टिविटी इनोवेशन प्रदर्शित करने के लिए एक प्रीमियम प्लेटफॉर्म है। इस आयोजन के मौके पर उद्योग जगत के अग्रणी लोगों, ग्राहकों और पार्टनर्स से जुड़ाव को लेकर हम उत्साहित हैं। हार्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जैकब चांडी ने कहा, "हार्टिंग की टेक्नोलॉजी को भविष्य की मोबिलिटी को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।" स्टॉल पर एपीएसी मैनेजिंग डायरेक्टर मैबल लो, ट्रांसपोर्टेशन ग्लोबल हेड माल्ट होफमैन और हेड ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट फ्रैंक क्वेस्ट उपस्थित रहे।
आईरी 2025 में हम यह प्रदर्शित करते हुए उत्साहित हैं कि कैसे हमारे कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस हाई स्पीड ट्रेन से लेकर स्मार्ट सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर तक भारत के बदलते रेल इकोसिस्टम में योगदान दे रहे हैं।कनेक्टिविटी, इनोवेशन और रिलायबिलिटी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के साथ हार्टिंग रेलवे के प्रमुख ओईएम और दुनियाभर में सिस्टम इंटीग्रेटर्स के साथ साझेदारी कर रही है। इन साझेदारियों के साथ कंपनी कनेक्टेड एवं एफिशिएंट ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क की दिशा में भारत के सफर में मदद कर रही है। बूथ पर हार्टिंग के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, जो उत्पादों के प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, तकनीकी जानकारी देंगे और इस बात पर विमर्श करेंगे कि कैसे कंपनी के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो से भारत के हाई स्पीड कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस को मदद मिल रही है।