आईटीआई अनुदेशकों ने निकाला कैंडल मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 11:18 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): जिला करनाल में गत 12 अप्रैल को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विद्यार्थियों सहित प्राचार्य व शिक्षकों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में गुडग़ांव औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के अनुदेशकों व कर्मचारियों ने सोमवार सायं को कैंडिल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च शहर के कमला नेहरू पार्क से अग्रवाल धर्मशाला चौक व मोर चौक होते हुए सिविल लाइन स्थित जिला उपायुक्त के निवास तक निकाला गया। कैंडल मार्च में लगभग 60 अनुदेशकों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान सुरेश नोहरा, कंवरलाल यादव, जनवादी महिला समिति की राज्य उपप्रधान ऊषा सरोहा, आईटीआई प्रधान देवेन्द्र कुमार, आईटीआई महासचिव जसमेर सिंह, पूर्व प्रधान अजीत सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। सुरेश नोहरा व ऊषा सरोहा ने अनुदेशकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक विद्यार्थियों व आईटीआई स्टाफ पर लाठीचार्ज किया है, जोकि निंदनीय है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

static