आईवीएफ नि:संतानों के लिए वरदान : मुकेश शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भाजपा के वरिष्ठ नेता, अध्यक्ष श्री श्याम परिवार महासंघ व सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ के मुकेश शर्मा के पुत्र अनुज वत्स ने राजीव नगर कार्यालय में ''संजीवनी इंडियन फर्टिलिटी सोसायटी द्वारा आयोजित आईवीएफ जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।

 

कार्यक्रम में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) को नि:संतान दंपत्तियों के लिए एक वरदान जैसा बताया गया। विज्ञान व चिकित्सा जगत की इस नायाब तकनीकि आज देश के हजारों नि: संतान दंपत्तियों के लिए एक वरदान जैसा साबित हो रहा है। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों विशेषकर महिलाओं को आईवीएफ प्रक्रिया व इससे जुड़े पहलुओं के बारे बारे में जागरूक करना था। ताकि वे अपने स्वास्थ्य व परिवार नियोजन से जुड़े निर्णय बेहतर तरीके से ले सकें। ज्ञात हो कि एक जमाना था जब नि:संतानता एक अभिशाप समझा जाता था। लेकिन आज विज्ञान व चिकित्सा जगत में हुए नित विकास की अवधारणा से यह अभिशाप अब दूर हो रहा है।

 

आज देश के हजारों नि:संतान दंपत्तियों चिकित्सा क्षेत्र की इस अवधारणा का लाभ मिल रहा है। लोगों को संबोधित करते हुए अनुज वत्स ने कहा मैं सभी महिलाओं से आग्रह करता हूँ की वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें। समाज कल्याण के लिए ऐसे आयोजन में जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। आयोजन में चिकित्सा क्षेत्र के नामी गिरामी हस्तियों सहित बउी संख्या में विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static