जय कुशवाह और जेके स्टूडियोज़ इंस्टीट्यूट: ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की दुनिया में एक नई क्रांति

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 07:34 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): 2016 में, जय कुशवाह ने जेके स्टूडियोज़ की नींव रखी, एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो उनकी फोटो एडिटिंग के जुनून और विजुअल क्रिएटिविटी को नई ऊंचाई पर ले गया। उनकी मेहनत और लगन ने 2021 में इसे जेके स्टूडियोज़ इंस्टीट्यूट में बदल दिया, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से ऑनलाइन फोटो एडिटिंग क्लासेस की शुरुआत की। आज, जेके स्टूडियोज़ इंस्टीट्यूट न केवल भारत बल्कि दुबई, ऑस्ट्रिया, और लंदन जैसे देशों के छात्रों को भी फोटो एडिटिंग में प्रशिक्षित कर रहा है।

 

जय कुशवाह का मिशन

जय कुशवाह का उद्देश्य सिर्फ फोटो एडिटिंग सिखाना नहीं है, बल्कि उभरते हुए कलाकारों को उनकी क्रिएटिविटी को पेशेवर सफलता में बदलने का रास्ता दिखाना है। उनकी खासियत उनके इन्नोवेटिव टीचिंग मेथड्स और एडवांस एडिटिंग स्किल्स सिखाने की तकनीक में है।

 

 

जेके स्टूडियोज़ इंस्टीट्यूट की खासियत

25,000+ छात्रों को ट्रेनिंग: दुनियाभर के छात्रों को कुशल बनाने में मदद।

300+ वर्कशॉप्स: शुरुआती से लेकर एडवांस लेवल तक की लाइव और रिकॉर्डेड वर्कशॉप्स।

65,000+ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: जय के कार्य और उनकी सफलता का प्रमाण।

ग्लोबल ऑडियंस: भारत के साथ-साथ दुबई, ऑस्ट्रिया और लंदन जैसे देशों में भी लोकप्रियता।

 

 

क्यों चुनें जेके स्टूडियोज़ इंस्टीट्यूट?

जय कुशवाह और उनकी टीम द्वारा डिज़ाइन किए गए कोर्सेज़ न केवल एडिटिंग स्किल्स सिखाते हैं, बल्कि क्रिएटिव सोच को उभारते हैं और छात्रों को यह सिखाते हैं कि अपनी कला से पैसे कैसे कमाए जाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static