मेवात में जेबीटी शिक्षक ने स्कूल के अंदर की आत्महत्या

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 07:36 PM (IST)

तावडू, ब्यूरो : मेवात के तावडू क्षेत्र के एक स्कूल में जेबीटी शिक्षक जयपाल सिंह ने जहरीला पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शिक्षक जयपाल का अपने ही स्कूल के अन्य शिक्षकों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले को लेकर विवाद चल रहा था।

 

जिसकी जांच भी शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही है लेकिन जयपाल सिंह ने आखिरकार शिक्षा विभाग के लचर रवैये से हार मानकर स्कूल परिसर में शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अब जयपाल सिंह ने अपने पीछे बहुत से सवाल छोड गये कि क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना इतना गलत है कि सारा शासन प्रशासन व समाज भी सही के ही खिलाफ हो जाये।

 

अब देखना ये है कि क्या आरोपियों को इसकी उचित सजा मिलेगी या फिर अब भी एक ईमानदार शिक्षक की कुर्बानी को साजिश के चलते फिर से बेकार साबित कर दिया जायेगा। इस बारे जिला शिक्षा अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर के द्वारा जानकारी लेनी चाही, लेकिन उनका फोन पहुँच से बाहर बताया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static