मंडी में सब्जी खरीदने गई महिला से जेवरात ठगे

3/16/2024 8:25:33 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-1 थाना मंडी में सब्जी खरीदने गई महिला से जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो महिलाओं व एक पुरूष ने उससे एटीएम बूथ का रास्ता पूछा और साथ चलने के लिए कहा। रास्ते में आरोपियों ने उसे डराकर उसके सोने के गहने ले लिए और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


पुलिस को दी शिकायत में वेस्ट बंगाल मूल की रानू विश्वास ने बताया कि वह गुडग़ांव के गांव सिकंदरपुर में रहती है और घरों में नौकरानी का काम करती है। बीती 13 मार्च को वह शाम करीब सात बजे नंबरदार मार्केट से सब्जी लेने गई थी। यहां उसे शिव मंदिर के पास दो महिलाओं व एक पुरुष ने रोक लिया। वे उससे एटीएम बूथ का पता पूछने लगे ताकि अपने बैंक खाते से वह रुपए निकाल सकें। जब उसने रास्ता बताया तो उन तीनों ने एरिया में नए होने की बात कहते हुए उसे साथ चलने को कहा। आरोप है कि मेट्रो स्टेशन के पास एक गली में पहुंचते ही आरोपियों ने उससे सोने की चेन, कान के टॉप्स निकाल लिए और उसे डरा दिया। इसके बाद वह बेसुध सी होने लगी जिसके बाद उन्होंने एक ऑटो में उसे बैठा दिया। किसी तरह वह अपने घर पहुंची और परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर डीएलएफ फेज-1 थाने पहुंचे जहां उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Content Editor

Gaurav Tiwari