सौर ऊर्जा गीत के जरिये छठ मैया का बखान करतीं लोक गायिका कल्पना पटवारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:08 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : भारतीय लोक गायिका कल्पना पटवारी, जो कि सामाजिक रूप से जागरूक संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं, सामाजिक संदेश के साथ साथ कलात्मक स्वतंत्रता पर जोर देती हैं। उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया करने का प्रयास किया है।

 

सूर्यवंशी कहे जाने वाले रामचन्द्र जिनके नाम में ही साक्षात चंद्रमा और सूर्य है, उनकी जन्मभूमि अयोध्या पर बने मंदिर के शिलान्यास में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए भाषण में बार-बार 'सौर ऊर्जा' का आना हमारे लिए एक संकेत दर्शाता है। इसी को देखते हुए और भारत की एक सक्रिय नागरिक में गिने जाने वाली कल्पना पटवारी मोदी जी की बातों को संगीत से जोड़ते हुए जागरुकता फैलाने वाला संगीत वीडियो तैयार किया है, जो विज्ञान को छठ से जोड़ता है जिसका शीर्षक 'सौर्य ऊर्जा' है।  

 

वीडियो में एक जिज्ञासु बेटे जिसके पढ़ने और खेलने के दौरान बार-बार बिजली जाने के कारण अपने मां से इसका समाधान जानने का जिज्ञासा करता है तो मां छठ गीत के द्वारा बताती हैं, सौर ऊर्जा स्वच्छ अक्षय शक्ति, जन जीवन का आधार सूर्य देव है पालनहारी उनको, नमन बार-बार सूर्य की शक्ति है छठी मैया, जिनकी महिमा अपार। बेटा मां की बातों से संतुष्ट होकर कहता है 'सौर ऊर्जा' सबसे अच्छी, इस जगत की है मस्ती सूरज से सारी हरियाली है, इसी से धरती निराली है, आओ सूरज को अरघ चढ़ाये, हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाए।  इस वीडियो की गायिका कल्पना पटवारी, अर्शमिद पटवारी खान, लेखक शम्भूनाथ सिंह और कल्पना पटवारी, संगीत निर्माता प्रफ्फुल केलकर जी, निर्देशन कल्पना पटवारी और वेंकट महेश जी और अन्य साथी हैं।

 

कल्पना पटवारी ने बताया कि विगत 20 वर्षों से अपने कंठ से छठ की महिमा का बखान करती आ रही हूं, इस बार भी आशा है लोगों का सराहना जरूर मिलेगा और सारे लोग मिलकर सोलर पावर का इस्तेमाल कर हरित क्रांति की ओर कदम बढ़ाएंगे। कल्पना पटवारी का 2017 में रिलीज हुआ छठ वीडियो (उगी हे दीनानाथ) जिसमें बिहार के छठ करने वाले मुसलमान का एक अनूठा संदेश था उसको खूब सराहा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static