कश्यप कश्मीर सभा का रेजांगला चौक पर कैंडल मार्च
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 06:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): काश्यप कश्मीर सभा (केकेएस) ने पालम विहार के रिटायर्ड पूर्व सैनिकों व स्थानीय रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ रेजांगला चौक पालम विहार में शाम को श्रद्धांजलि सभा (कैंडललाइट विजिल) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में बैसरन, पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान पहलगाम नरसंहार के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा में 200 से ज्यादा लोगों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने हिस्सा लिया। सभा के दौरान, काश्यप कश्मीर सभा के अध्यक्ष डॉ अनिल वैष्णवी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। जनवरी 1990 में कश्मीरी पंडित समुदाय के सामूहिक पलायन के दौरान झेली गई त्रासदी से वर्तमान घटना की तुलना की। उन्होंने 1998 के वंधामा नरसंहार का भी स्मरण कराया। जिसमें 23 कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से निकाल कर निर्मम तरीके से मार डाला गया था। इसके अलावा संग्रामपोरा, छत्तीसिंहपोरा और पुलवामा में हुए लक्षित हत्याकांडों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में आए व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें प्रमुख रूप से जनरल (सेवानिवृत्त) भानु पांडे, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) सुखबीर सिंह, कर्नल (सेवानिवृत्त) अनिल वैद, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) पांडे, जयवीर राणा पार्षद, राकेश यादव पार्षद, प्रदीप कुमार पदम पार्षद, जसवीर सिंह महासचिव, पीवीआर, स्वाति यादव, भाजपा, संदीप यादव भाजपा सहित बडी संख्या में स्थानीय व दूर दराज से आए लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने सामूहिक रूप से मिलकर प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की। जिससे भारत में सीमा पार जिहादी मानसिकता पर स्थायी रोक लगाई जा सके।