लाल का दीवाली कैंपेन : पारंपरिक मिठाइयों को दिलों को जोड़ने वाली भावना के रूप में दर्शाया
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:42 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : भारत के सबसे पसंदीदा पारंपरिक मिठाई ब्रांड्स में एक लाल ने दिवाली के मौके पर अपना नया कैंपेन 'इस दिवाली बनाएं हर रिश्ते को खास' लॉन्च किया है। यह कैंपेन खूबसूरती से दिखाता है कि दिवाली सिर्फ मिठाइयों का नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ प्यार, खुशी और सहयोग की भावना को साझा करने का भी त्योहार है।
इस विज्ञापन फिल्म में दिवाली की तैयारियों में लगा एक परिवार दिखाया गया है। परिवार अंताक्षरी खेल रहा है और लिविंग रूम में मेहनती इलेक्ट्रीशियन लाइट्स सजा रहा है। यह फिल्म परिवार के सदस्यों के बीच के संबंधों और त्योहार के दौरान मीठे एहसास को बांटने की भावना को दर्शाती है। परिवार के सदस्य एक गाने के बोल याद करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तभी इलेक्ट्रीशियन एक धुन गुनगुनाता है, जिस से सभी का ध्यान उस ओर चला जाता है। यह पल संगीत और उत्सव के माध्यम से दूरियों को मिटाने का संदेश देता है। दिल छू लेने वाले पल में पिता का ध्यान काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन की ओर जाता है और वह उसे लाल मैसूर पाक का बॉक्स देते हैं, जिसमें अपनेपन और समावेश की झलक दिखती है। यह भावना इस त्योहार की भावना के ही अनुरूप है। यह पल हर किसी को खास अनुभव कराता है।
इस कैंपेन को लेकर लाल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ प्रतीक अथवानी ने कहा, 'लाल में हमारा मानना है कि मिठाइयां बस किसी त्योहार को मनाने का जरिया नहीं हैं, बल्कि ये परिवार और समाज को एक धागे में पिरोने का महत्वपूर्ण साधन भी हैं, खास कर दिवाली के मौके पर। सहयोग, परंपरा और साझा खुशियां इस त्योहार की पहचान हैं, जहां मिठाइयां प्रेम, आभार और रिश्तों की मिठास का प्रतीक हैं। हमारा कैंपेन दिखाता है कि कैसे मिठाई, खास कर लाल मैसूर पाक का एक बॉक्स किसी पल को यादगार बना देता है और रिश्तों को मजबूत बनाता है, जो दिवाली को हर परिवार के लिए खास बनाता है।'इस कैंपेन में इस बात पर जोर दिया गया है कि लाल- ये मिठास है कुछ खास! के साथ हर पल खास बन जाता है। फिल्म खूबसूरती के साथ दिखाती है कि दिवाली सिर्फ मिठाईयां खाने का नहीं, बल्कि प्यार, खुशी और सहयोग की भावना का उत्सव है। पारंपरिक भारतीय मिठाइयों में अग्रणी लाल गुणवत्ता और प्रमाणिकता के अपने मूल्यों के प्रति समर्पित है। हम ऐसी मिठास देते हैं, जो लोगों को जोड़ती है और पलों को यादगार बनाती है। 'इस दिवाली बनाएं हर रिश्ते को खास' कैंपेन को विभिन्न डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।