समय सीमा में डेटा खर्च नहीं करने पर अब नहीं होगा लैप्स

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 11:10 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): टेलिकॉम कंपनियों के बीच जारी प्रतिस्पर्धा का लाभ उपभोक्ता जमकर उठा रहे हैं। हांलाकि जीओ सेवा ने बीएसएनएल की अनोखी जोड़ी योजना को फीका कर दिया था। दूसरी तरफ जीओ का कमजारे नेटवर्क का फायदा भी दूसरी टेलिकॉम कंपनियां जमकर उठा रही है। अब वोडाफोन ने रेड टुगेदर योजना पेशकर दूसरी 

समानांतर कंपनियों में नई प्रतिस्पर्धा शुरु कर दी है।
इस योजना में उपभोक्ता अपने पोस्टपैड प्लान पर ग्रुप के टोटल रेंटल में 20 फीसदी तक की बचत का फायदा उठा सकते हैं इसके साथ ही 20 जीबी तक अतिरिक्त डेटा देने की पेशकश भी कंपनी ने किया है। इस योजना में उपभोक्ता को देशभर में निशुल्क रोमिंग मुक्त काल सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा कंपनियां डेटा को प्रयोग करने की समय-सीमा बांध देती थी जिसे नहीं प्रयोग करने पर वह खत्म हो जाता था। लेकिन इस योजना में उसे आगे प्रयोग किया जा सकता है। यहां तक कि जीओ सेवा भी डेटा की समयसीमा खत्म हो जाने पर लैप्स कर देता है लेकिन वोडाफोन की इस योजना से दूसरी कंपनियों पर दबाव बढ़ गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static