आज ही कर लें पानी का इंतजाम

3/12/2024 7:52:24 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव निवासियों के लिए अगले 24 घंटे मुश्किलों भरे हो सकते हैं। गुड़गांव के करीब 8 लाख लोगों को बुधवार से पानी नहीं मिलेगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से चंदू  वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखरखाव का काम किया जाना है। इस कार्य के कारण 24 घंटे तक पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। जीएमडीए द्वारा वाल्व और नॉन-रिटर्न वाल्व को बदला जाएगा। इसके अतिरिक्त, द्वारका एक्सप्रेसवे पर 1500 एमएम की मास्टर जल आपूर्ति पाइपलाइन की शिफ्टिंग का कार्य भी प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। इन दोनों कार्यो के लिए, बुधवार 13 मार्च से पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी।

 

जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा की मानें तो मरम्मत कार्य के दौरान पुराने गुड़गांव के सेक्टर 4, 5, 7, 9, 11, 12, 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुड़गांव, लक्ष्मण विहार, छोटी माता बूस्टर और, सेक्टर 42-74, गांव बादशाहपुर में पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। अनुमान के मुताबिक, इन एरिया में आठ लाख से अधिक लोगों को पेयजल किल्लत का दंश झेलना पड़ेगा। बुधवार सुबह सभी बूस्टिंग स्टेशनों से लोगों के घरों में पानी तो पहुंचेगा, लेकिन बुधवार शाम को पानी नहीं मिल पाएगा। अगले दिन वीरवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी छोड़ा जाएगा जिसके बाद देर शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। 

Content Editor

Gaurav Tiwari