मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने शो-रूम शुभारंभ के साथ 14 देशों में उपस्थिति को दी मजबूती

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:35 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : जिम्मेदार ज्वेलर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने कारोबार के विस्तार की गर्व के साथ घोषणा की है। कंपनी के पहले शो-रूम का शुभारंभ ऑकलैंड के बॉटनी टाउन सेंटर में किया गया। नए शो-रूम का उद्घाटन ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना के परिप्रेक्ष्य में एक अहम मील का पत्थर है, जिससे 14 देशों में असाधारण शिल्पकला और सेवा उपलब्ध कराते हुए कंपनी की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित होती है।

 

नए शो-रूम का उद्घाटन न्यूजीलैंड के इमरजेंसी मैनेजमेंट, पुलिस, स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन मंत्री मार्क मिशेल ने किया। इस अवसर पर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के वाइस चेयरमैन के.पी. अब्दुल सलाम, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) शामलाल अहमद; वरिष्ठ निदेशक (सीनियर डायरेक्टर) सी मयंकुट्टी; मलाबार ग्रुप के कार्यकारी निदेशक (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स) निशाद ए.के और के.पी. वीरनकुट्टी; विनिर्माण प्रमुख फैसल ए.के., वित्त और प्रशासन विभाग के डायरेक्टर अमीर सी.एम.सी; मलाबार ग्रुप के चीफ डिजिटल ऑफिसर शाजी काक्कोडी; सीनियर मैनेजमेंट के अन्य सदस्य, मूल्यवान ग्राहक और शुभचिंतक उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत न्यूजीलैंड की स्थानीय परंपराओं का सम्मान करते हुए पारंपरिक माओरी कराकिया प्रार्थना के साथ हुई। भारत, पश्चिम एशिया (मिडिल ईस्ट), अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया सहित करीब 14 देशों में 400 से ज्यादा शो-रूम के साथ कंपनी की वैश्विक स्तर पर मौजूदगी है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने कलेक्शन के विस्तृत रेंज, असाधारण गुणवत्ता, और ग्राहक-केंद्रित रुख की वजह से जानी जाती है। दुनिया के करीब 26 देशों में 25,000 बहुभाषी कर्मचारियों की एक समर्पित टीम की मदद से ब्रांड ने दुनियाभर में 1.5 करोड़ से ज्यादा संतुष्ट ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान की है।

 

इस शानदार मौके पर अपने बयान में मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम.पी. अहमद ने कहा, “ब्रांड की वैश्विक विस्तार योजना में यह ऐतिहासिक छलांग है क्योंकि इस तरह कंपनी ने 14वें देश में अपने कारोबार का विस्तार किया है। भरोसा, परंपरा, जिम्मेदारी और शानदार वास्तुकला को लेकर अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के साथ हमारा लक्ष्य न्यूजीलैंड के ज्वेलरी मार्केट में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के लिए केवल एक उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारतीय आभूषण कला की सदियों पुरानी परंपरा को मिली वैश्विक पहचान का प्रमाण भी है।”

 

इस शो-रूम को ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है। इस नए शो-रूम में भव्य डिस्प्ले है और ग्राहकों को उनके उपयुक्त गहने चुनने में मदद करने के लिए एक काफी प्रशिक्षित टीम है। नए शोरूम में 25 विशिष्ट सब-ब्रांड के गहनों के एक विस्तृत कलेक्शन के साथ सोने, हीरे और बहुमूल्य धातुओं के गहनों के 30,000 अनूठे डिजाइन मौजूद हैं। इसके अलावा, इस स्टोर में शादी-विवाह के मौके के लिए खास ब्राइडल कलेक्शन भी मौजूद है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से गहनों को कस्टमाइज करने की सुविधा भी उपलब्ध है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर शामलाल अहमद ने कहा, “न्यूजीलैंड में कारोबार के विस्तार के साथ मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का विशिष्ट आभूषण संग्रह और बेहतरीन सर्विस गहना पसंद करने वाले लोगों के एक नए वर्ग तक पहुंच गया है। न्यूजीलैंड में नए शो-रूम वेलिंगटन, हैमिलटन और क्राइस्टचर्च में खोले जाएंगे। ब्रांड की ऑस्ट्रेलिया में और शो-रूम खोलने और फिजी में उपस्थिति बढ़ाने की भी योजना है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static