मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का 20 अक्टूबर तक दिल्ली के साउथ एक्स शोरूम में विशेष ‘आर्टिस्ट्री शो’ का आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:14 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो :  भारत की अग्रणी ज्वेलरी रिटेल चेन में शुमार मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक दिल्ली के साउथ एक्स शोरूम में अपने विशेष ‘आर्टिस्ट्री शो’ का आयोजन कर रहा है। इस विशेष प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित ज्वेलरी की उत्कृष्ट कारीगरी प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें पारंपरिक और समकालीन डिजाइनों का विस्तृत कलेक्शन शामिल होगा। इंडो-फ्यूजन फैशन की पहचान और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मशहूर फैशन डिजाइनर अस्मा गुलजार ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और 4 अक्टूबर को आर्टिस्ट्री शो का शुभारंभ किया। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में ग्लैमर और शालीनता का रंग भर दिया। उन्होंने गहनों और फैशन के सुंदर संगम को बखूबी प्रदर्शित किया और विशेषज्ञों तथा विजिटर्स दोनों को प्रेरित किया।

 

आर्टिस्ट्री शो में प्रदर्शित प्रत्येक आभूषण कारीगरी की उत्कृष्टता का एक अनूठा उदाहरण है। विशेष रूप से चुने गए इस संग्रह में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रतिष्ठित ब्रांड्स की सिग्नेचर क्रिएशन्स शामिल हैं, जैसे कि माइन डायमंड ज्वेलरी, एरा अनकट डायमंड्स, प्रेसिया जेमस्टोन ज्वेलरी, एथनिक्स हैंडक्राफ्टेड ज्वेलरी, वीराज रॉयल पोल्की ज्वेलरी आदि। मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम.पी. अहमद ने कहा, ‘‘हमें अपने साउथ एक्स शोरूम में आर्टिस्ट्री शो आयोजित करने पर गर्व है, जिससे दिल्ली के ग्राहकों को ज्वेलरी कारीगरी के सर्वोत्तम अनुभव का अवसर मिलेगा। हमारे संग्रह गुणवत्ता, शुद्धता और मलाबार के वादे को परिभाषित करने वाले ईमानदार मूल्य निर्धारण के प्रतीक हैं।’’

 

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स एक जिम्मेदार ज्वेलर के रूप में नैतिक सोर्सिंग के उच्चतम मानकों का पालन करता है। सारा सोना कानूनी और सत्यापित चैनलों के माध्यम से प्राप्त किया जाता है, जो एचयूआईडी हॉलमार्क के साथ प्रमाणित है। ब्रांड विशेष रूप से एलबीएमए और डीजीडीबी द्वारा अनुमोदित रिफाइनरों से सोना प्राप्त करता है। इस प्रकार यह सोने की तस्करी, कर चोरी और बाल श्रम जैसी अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। मलाबार के मूल मूल्य इसके ‘मलाबार प्रॉमिसेस’ में परिलक्षित होते हैं, जो सोने और हीरे के एक्सचेंज पर 100 फीसदी मूल्य, पारदर्शी मूल्य निर्धारण, प्रमाणित हीरे एवं रत्न, आजीवन रखरखाव और नैतिक सोर्सिंग के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित है। ये सिद्धांत वैश्विक स्तर पर सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय ज्वेलर बनने के ब्रांड के मिशन का आधार बनाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static