फर्जी दस्तावेज बनाकर 1.83 करोड़ की जमीन बेचने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 07:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-1 ने जमीन के फर्जी मालिक बनकर बेचने के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोहना के गांव खत्रिका में असली मालिकों की पहचान का दुरुपयोग कर करीब 1.83 करोड़ रुपए की जमीन बेच दी थी।

 

पुलिस थाना शहर सोहना में आर्थिक अपराध शाखा-1 को डाक के माध्यम से एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता विनीत कश्यप ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई विनोद कश्यप ने वर्ष 1989 में सोहना के गांव खत्रिका में लगभग 46 कनाल जमीन खरीदी थी। उन्हें 12 अगस्त 2024 को पता चला कि कुछ लोगों ने उनके नाम पर फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड और जमीन के कागजात बनवाकर यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। इस मामले की जांच करते हुए आर्थिक अपराध शाखा-1, गुरुग्राम की टीम ने 12 नवंबर को अलीगढ़ निवासी ओमवीर उर्फ फर्जी विनीत कश्यप को गिरफ्तार किया। आरोपी आठवीं पास है और अलीगढ़ में स्कूल वैन ड्राइवर का काम करता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ओमवीर ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जुलाई 2024 में फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेची थी। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विनीत कश्यप बन यह जमीन एक करोड़ 83 लाख 22 हजार 500 रुपए में बेची थी। इस राशि में से लगभग 84 लाख रुपए आरोपी ओमवीर के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे।

 

पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर लिया

पुलिस ने आरोपी को 13 नवंबर को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस उसके साथियों की पहचान, पैसे के लेन-देन और अन्य संभावित वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला जमीन की फर्जी बिक्री से जुड़ी एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static