मैटर की एरा मोटरबाइक लॉन्च हुई
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: भारत की टेक इनोवेशन कंपनी मैटर ने अपनी महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक मोटरबाइक एरा को भारत के इनोवेशन कैपपटल में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ मैटर के पहले पवश्वस्तरीय मैन्यूफैरचररंग हब का भी उद्घाटन ककया गया। यह दिखाता है कि मैटर भारत में आने वाले समय की मोबिलिटी को बेहतर बनाने और अपने बाजार को बढाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मैटर एरा 1.88 लाख रुपये की प्री-रजिस्ट्रेशन शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। लिमिटेड टाइम लॉन्च ऑफर के तहत बेंगलुरु के पहले 500 राइडर्स को 1.79 लाख रुपये की विशेष शुरुआती कीमत में एरा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें 15,000 रुपये की लाइफटाइम बैटरी वारंटी भी फ्री मिलेगी। ब्रांड को लोगों के करीब लाने के लिए मैटर 100 फुट रोड पर वैश्य बैंक कॉलोनी के निकट बीटीएम लेआउट –सेकेंड स्टेज में अपने पहले एक्सपीरियंस हब का भी जल्दि ही अनावरण करेगी। यहां राइडर्स एरा की टेस्ट राइड ले सकेंगे और मैटर की फिलॉसफी को समझने का मौका पाएंगे। मैटर के संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ मोहल लालभाई ने कहा, ‘इस सफर की शुरुआत के लिए बेंगलुरु से बेहतर कोई शहर नहीं हो सकता था। यहां इनोवेशन एक आइडिया नहीं, बल्कि जीने का तरीका है। हर लेन में हर राइडर के पास एक उद्देश्य है। एरा सिर्फ एक बाइक नहीं है, बल्कि 22वीं सदी की मोटरबाइक है। इसमें किफायती दाम पर रॉकेट का थ्रिल मिलता है। हमारे इन-हाउस हाइपरशिफ्ट मैनुअल, गियरबॉक्स, लिक्विड कूल्ड पावरट्रेन और कनेक्टेड टेक के साथ एरा में परफॉर्मेंस, इमोशन और सस्टेनेबिलिटी का अनूठा मेल नजर आएगा।’
मैटरडॉटइन बुकिंग शुरू हो गई है। साथ ही इसे बीटीएम लेआउट – सेकेंड स्टेज स्थित एक्सपीरियंस हब में भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। मैटर एरा ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर सभी धारणाओं को तोड़ दिया है। भारतीय राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार इस बाइक में परफॉर्मेंस, इंटेलीजेंस और इमोशन का साथ मिलेगा।