मेयर ने 1.5 किया करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 08:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम की मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव ने मंगलवार को निगम क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से वार्ड 17-18 में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ निगम अधिकारी, पार्षद व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के मतदाताओं ने उन्हें वोट की ताकत दी है, इस पर वे खरा उतरेंगी। प्रत्येक वार्ड का समान रूप से विकास कराना निगम की प्राथमिकता है।

 

जिन कामों का शुभारंभ किया गया है, उनमें सड़कों का निर्माण, गांव शिकोहपुर की गौशाला में अस्थाई टीन शेड का निर्माण, पीने के पानी की सप्लाई के लिए बने ट्यूबवैल का बिजली कनेक्शन, वाटिका में टाइल लगाने, गांव की गलियों में स्पीड ब्रेकर लगाने, कई स्थानों पर लोहे की ग्रिल और जाली लगाने, नालियों की रिपेयरिंग, गांव में चार नए ट्यूबवैल लगाने आदि के काम शामिल है। सभी कामों को तय समय पर पूरा किया जाएगा। इससे आमजन को सीधा लाभ होगा। मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र में होने वाले सभी कामों को पारदर्शी तरीकों से किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि निगम की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों में निगम का साथ दें। इस दौरान उनके साथ पार्षद प्रवेश यादव, दिनेश यादव, प्रदीप शर्मा, जेई हितेश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static