कूड़ा घर हटवाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 08:43 PM (IST)

पुनहाना (ब्यूरो): शहर के प्राचीन नथिया देवी धर्मशाला व मंदिर के द्वार पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कूड़ा घर बनाया गया है। जिसमे भारी मात्रा में कूड़ा व गंदगी डाली जाती है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा बनाये गए इस कूड़ा घर में ना केवल लोगो व सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर का कचड़ा कर डाला जाता है बल्कि मरे पशुओं को भी यहां डालकर गंदगी को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं व महंत ने परेशान होकर उपमण्डल अधिकारी ना. रणवीर सिंह को लिखित शिकायत देकर मंदिर के निकट से कूड़ा घर को हटाने की मांग की है। उपमण्डल अधिकारी ने लोगो को जल्द समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया है।

उपमण्डल अधिकारी को दी शिकायत में मंदिर के महंत भोले बाबा, समाजसेवी धर्मवीर सैनी, बिशन लाल,  नरेश कुमार, बिजेंद्र, बिट्टू, सोनीराम, हीरा लाल, प्रभुदयाल, उमराव सिंह, बृज भूषण, इलियास, सुंदर, शाहबुद्दीन इत्यादि ने बताया कि शहर के बीचोबीच प्राचीन नथियादेवी धर्मशाला व मंदिर है, जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रदालु सुबह शाम मन्दिर में पूजा करने आते है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा मन्दिर के गेट के आगे कूड़ा डालने के लिए कूड़ा घर बनाये हुए है। जिनमे सफाईकर्मियों के अलावा शहर के लोगो द्वारा घरों, दुकानों के अलावा सब्जी फलों इत्यादि का कचरा यहां डाला जाता है। इसके अलावा कूड़े के मरे पशुओं को फैंक जाते है। जिसके कारण यहां का वातावरण बदबूमय रहता है। मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मन्दिर में रहने वाले महंत व संतो को इस गंदगी भरे वातावरण का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा मन्दिर के निकट पुलिस थाना, बारात घर, सरकारी स्कूल व मुख्य चौराहा आदि होने के कारण दिन भर यहां लोगो का भारी आवागमन रहता है, जिससे आम नागरिकों को भी इस दूषित वातावरण व गंदगी का सामना करना पड़ता है। दिन भर आवारा पशु भी इन कूड़े के ढेरों में विचरते है और झगड़ते झगड़ते वाहन चालकों को भी अपना शिकार दुर्घटना का पर्याय बन रहे है। लोगो ने उपमण्डल अधिकारी ना. से मन्दिर के निकट से इस कूड़ा घर को हटवाने की मांग की है। उपमण्डल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह का कहना है कि मन्दिर के निकट कूड़ा घर होने की शिकायत उन्हें मिली है। नपा. प्रशासन को तुरन्त प्रभाव से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है। मन्दिर के निकट गन्दगी की समस्या का जल्द निवारण किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static