सोहना रोड के मॉल्स में हुई मॉक ड्रिल
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 07:22 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रात्री 8 बजे ब्लैकआउट जारी कर मॉक ड्रिल की गई, इसी कड़ी में गुरुग्राम के सोहना रोड, आसपास के रिहायशी सेक्टरों, और प्रमुख मॉल्स में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को हवाई हमले या युद्ध जैसी आपात स्थिति के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित तरीके से प्रतिक्रिया देने के बारे में जागरूक करना था।
मॉक ड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस और दमकल विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया। ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर एयर रेड की स्थिति को दर्शाया गया और लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। मॉल्स, अपार्टमेंट और ऑफिस कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों को निर्देशों के अनुसार बंकरनुमा सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया।
ऐसे समय में क्या करें
खुले स्थानों से दूर रहें
शीशे वाली खिड़कियों से दूर हटें
मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर न रहें
रेडियो और सरकारी अलर्ट पर ध्यान दें
बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दें
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यालय कर्मी और मॉल में आए नागरिक शामिल हुए। सुरक्षा अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के बाद उपस्थित लोगों से फीडबैक लिया और बताया कि आने वाले समय में इस तरह के अभ्यास को नियमित रूप से किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं, लेकिन नागरिकों को भी आपदा प्रबंधन की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। सोहना रोड के मॉल संचालकों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जागरूकता बढ़ती है और आपात स्थिति में नुकसान कम होता है।