मानसून से पूर्व सभी अंडरपासों की होगी मॉकड्रिल
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 08:35 PM (IST)

गुडगांव, (ब्यूरो): मानसून से पहले गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा बाढ़ की तैयारी के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों के तहत, शहर के 21 अंडरपासों के लिए मॉक ड्रिल निर्धारित की गई है। ताकि पंपिंग मशीनरी व डीजी सेट्स की कार्यप्रणाली की जांच की जा सके। मानसून के दौरान अंडरपासों में जलभराव न हो। शहर के सभी अंडरपासों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। अंडरपासों में स्थापित जल निकासी प्रणाली व पंपों का परीक्षण किया जाएगा। ताकि मानसून के मौसम में इन अंडरपासों में पानी जमा होने से रोका जा सके।
एनएचएआई के अंतर्गत मॉक ड्रिल
5 मई को एंबियंस मॉल, सुभाष चौक व शंकर चौक, 6 मई को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से एमजी रोड व धनवापुर अंडरपासए, 7 मई को वाटिका चौक व सिग्नेचर टावर, 8 मई को राजीव चौक व मेदांता रोड, 9 मई को हीरो होंडा चौक, 12 मई को सेक्टर 110/113 व सेक्टर 109/110 अंडरपास, 13 मई को सेक्टर-102/104 अंडरपास व 14 मई को सेक्टर 84/36 बी अंडरपास में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
यहां होगी डीएलएफ के तहत मॉक ड्रिल
एनएचएआई के अलावा कुछ जगहों पर डीएलएफ भी माकड्रिल कराएगा। मई में डीएलएफ साइबर सिटी में दोनों यू-टर्न अंडरपास, 7मई को सिकंदरपुर अंडरपास, 8 मई को डीएलएफ फेज-1 अंडरपास व 9 मई को जेनपैक्ट अंडरपास। जीएमडीए 10 मई को अतुल कटारिया चौक व 11 मई को महावीर चौक पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल करेगा। हुडा सिटी सेंटर अंडरपास पर मॉक ड्रिल 8 मई को जीएमडीए द्वारा की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान अंडरपास में यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा।
वर्जन-
''जीएमडीए द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), पीडब्ल्यूडी और डीएलएफ के अधिकारियों के साथ मिलकर नीचे उल्लिखित तिथियों के अनुसार अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। विक्रम सिंह, कार्यकारी अभियंता जीएमडीए इफ्रा-2