नरेंद्र सिंह यादव ने जनप्रतिनिधि के रूप में लिया सेवा का संकल्प
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 07:44 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव सोहना-तावड़ू विधानसभा क्षेत्र में जनप्रिय नेता, जनप्रिय उम्मीदवार के रूप में क्षेत्र में मजबूत होते जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सभी का सहयोग और समर्थन उन्हें मिल रहा है। नरेंद्र सिंह यादव ने विधानसभा सोहना-तावडू के ग्राम खेड़ली में सभी क्षेत्रवासियों से आत्मीय भेंट कर क्षेत्र के विकास के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों से आगामी चुनाव में सोहना-तावडू की उन्नति एवं खुशहाली के लिए अपना मत व समर्थन देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का निवेदन किया। गांव करनकी प्रवास के दौरान अपने पुराने साथी पूर्व सरपंच हसन मोहम्मद से स्नेहपूर्ण भेंट की। क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा कर सरपंच हसन मोहम्मद का समर्थन प्राप्त किया।
क्षेत्र के गांवों में वे लगातार जनसम्पर्क अभियान में जुटे नरेंद्र सिंह यादव की यह खूबी है कि वे चाहे दो लोगों की टोली हो या 100 लोगों की। हर किसी से मिलकर वे अपना एजेंडा सांझा करते हैं। उन्हें इस बात के प्रति जागरुक करते हैं कि अपना वोट ऐसे उम्मीदवार को देना है जो उनकी दिक्कतों को जानता भी हो। उनके समाधान का रोडमैप भी उसके पास हो। नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वे वर्षों तक सरकारी सेवा में रहते हुए अधिकारी के रूप में जनता की सेवा करते रहे। आगे जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करेंगे।
उनकी सोच, उनके एजेंडे, उनके समर्पण में कभी भी कोई फर्क नजर नहीं आएगा। जो वे कह रहे हैं, उससे कहीं अधिक काम करके दिखाएंगे। युवाओं को प्रेरित करना भी उनका कर्तव्य है। कोई भी युवा अपराध की राह पर ना जाए। अपने पांव पर खड़ा होकर परिवार, समाज में नाम कमाए, ऐसा हमें युवा समाज तैयार करना है। क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद इस विषय पर भी काम किया जाएगा। युवा हमारे देश का भविष्य हैं। युवाओं को समय पर सुविधाएं मिलें तो वे बहुत आगे जा सकते हैं। उन्होंने पैरिस ओलंपिक में खेलने गए हरियाणा के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक मेडल लेकर आएंगे ऐसा देश को विश्वास है। उन्होंने दूसरे युवाओं को भी इन खिलाडिय़ों का अनुसरण करने का संदेश दिया।