दो महिला मरीजों के इलाज में लापरवाही, अस्पताल में हंगामा

12/18/2021 11:20:02 PM

बादशाहपुर (ब्यूरो): बादशाहपुर स्थित कमाल अस्पताल में दो महिला मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर दोनों के स्वजन ने अस्पताल परिसर में आकर हंगामा किया। लोग एकत्र हुए तो अस्पताल के निदेशक कमाल खान पीछे के गेट से भाग गए। हंगामे की सूचना पाकर बादशाहपुर थाना प्रभारी दिनकर यादव टीम के साथ पहुंचे और मरीजों के स्वजन को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। बतादें कि इलाज के दौरान एक महिला की दो दिन पहले मौत हो गई थी, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांप रामगढ़ निवासी सोनी को डिलीवरी के लिए कमाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिलीवरी होने के बाद नवजात शिशु ठीक-ठाक है। सोनी की मौत अधिक रक्त बहने के चलते हो गई। रामगढ़ के गांव के गुस्साए लोगों ने शनिवार को अस्पताल के सामने हंगामा किया। दूसरी महिला मरीज कविता यादव गढ़ी गांव की रहने वाली है। कविता यादव को भी डिलीवरी होनी थी। डिलीवरी से पहले भी कविता यादव का इलाज कमाल अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. शमीम के पास इलाज चल रहा था। महिला मरीज कविता यादव के भाई डा. रविद्र यादव का आरोप है कि डाक्टर शमीम से उनकी लगातार बात हो रही थी। डा. शमीम उनको सही स्थिति न बताकर लगातार गुमराह करती रही। हाई ब्लड प्रेशर होने के बावजूद भी डिलीवरी के लिए उनकी बहन का आपरेशन कर दिया गया। मरीज की हालत काफी गंभीर हो गई तो वे उसको एक निजी अस्पताल में ले गए। डाक्टर की लापरवाही के कारण उनकी बहन की किडनी खराब हो गई। मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों की मामलों की शिकायत पर सिविल सर्जन की ओर से जांच कराई जा रही है।  

Content Editor

Gaurav Tiwari