दुकानदारों ने ली शपथ, नहीं बेचेंगे चाइनीज सामान

10/9/2016 4:15:54 PM

नूंह: चाइनीज सामान के बहिष्कार को लेकर इन दिनों देश-प्रदेश में जोरदार लहर चल रही है। जिससे अब मेवात भी अछूता नहीं रहा है। शनिवार को मेवात के कुछ दुकानदारों व व्यापारियों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए सामान जलाकर बहिष्कार किया। व्यापारी किशन गर्ग, रविंद्र गर्ग, प्रवीण शर्मा इलैक्ट्रिक वक्र्स, प्रेम छोंकर, बाबू जांगड़ा, कल्लू कुरैशी, टिंकु, योगेश गर्ग, सोहेल, सतीश आदि ने कहा कि वे भविष्य में न तो चाइनीज सामान खरीदेंगे और न ही बेचेंगे तथा देश के अन्य लोगों से भी आह्वान करते हैं कि वे चाइनीज सामान का बहिष्कार करें।

 
चाइनीज सामान इन दिनों भारतीय बाजार में छाया हुआ है। देश का बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान चीनी सामान की वजह से हो रहा है। पाकिस्तान पर जब भारत ने दबाव बनाया तो चीन ने भारत को आंख दिखाने की कोशिश की थी। इसलिए हर भारतीय को चाहिए कि वह चाइनीज सामान का प्रयोग बंद करे, चीन की अपने आप अकड़ ढीली हो जाएगी। साथ ही चीनी सामान बेहद घटिया क्वालिटी का होता है। एक बार खराब होने के बाद वह बनता नहीं है। देश की जनता सस्ता होने के कारण चाइनीज सामान को पसंद करती है।