जीएसटी अधिकारियों पर मारपीट का आरोप-fir

11/29/2021 7:43:28 PM

जीएसटी के इंफरोंसमेन्ट अधिकारियों ने की वयापारी के साथ भयंकर मारपीट, हाथ तोड़ा गालियाँ दी और हाल चाल पूछने आये साथी को भी पीटा। औद्योगिक  हिमाचल क्षेत्र बद्दी में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें टैक्स की बाबत पूछताछ करते करते जीएसटी अफसरों ने बद्दी के एक जाने माने वयापारी आजाद गुप्ता के साथ भयकर मारपीट की, उनकी पीठ पर डंडो से मारा गया और उनका हाथ भी तोड़ दिया , यही नही मारपीट के बारे में पता चलने पर उनका हाल चाल पूछने आये आजाद गुप्ता के दोस्त योगेश गोयल की भी पिटाई की गई, इस मामले में 4 अधिकारियों के खिलाफ FIR हो गयी है,

पता चला है कि मारपीट के बाद जीएसटी के इंफरोंसमेन्ट अधिकारियों ने आजाद को बंधक भी बना लिया जिनको बाद में लोकल पुलिस को मौके पर जाकर उन्हें रिहा करवाना पड़ा ,इस मामले में ऑफिसर हरविंदर पाल सिंह, दूसरे अधिकारी राकेश बंसल, विक्रमजीत और संजीव पराशर पर FIr हो चुकी है पर  जीएसटी विभाग अभी तक इस पर कोई कार्यवाही करने की बजाय अपने गुंडागर्दी करने वाले अफसरों को बचाने में जुटा है, वयापारी आजाद गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे अभी भी अलग अलग तरीके से डराया और धमकाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें डरा धमका कर कंगाल करने तक की बात कह रहे हैं , इस वजह से वो और उनका परिवार काफी दहशत में हैं और अपनी सब चल अचल संपत्ति बेचकर कही और चले जाने की बात सोचने लगे हैं, बता दे कि आजाद गुप्ता अपने माँ बाप के इकलौते पुत्र हैं और उनके परिवार में बस वो ही कमाने वाले हैं, उनके पिता ने बताया कि पूछताछ के नाम पर मेरे बेटे के साथ जो गुंडागर्दी हुई है उससे हमारा पूरा परिवार सदमें में है और आजाद की माता जी और पत्नी का तो रो रोकर बुरा हाल है, घर मे  इकलौते बेटे के साथइस प्रकार का अत्याचार देखकर बद्दी का समूचा वयापार जगत, अग्रवाल सभा के लोग और उद्योगपति भी जबरदस्त गुस्से में हैं ,

*अग्रवाल सभा BBN के अध्यक्ष राजेश जिंदल* से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम वयापारी सरकार को सालों से टैक्स देते आ रहे हैं और आगे भी सदा ही टैक्स देंगे , यदि किसी वयापारी की तरफ टैक्स का कोई पैसा निकलता है तो वो भी हम सहर्ष देने को तैयार है पर जीएसटी के इंफरोंसमेन्ट अधिकारियों ने मारपीट करके ऐसा काम किया है जिससे वयापारी का भरोसा ही उठ गया है, इन अधिकारियों ने ये साबित कर दिया कि जीएसटी सच मे ही गब्बर सिंह टैक्स है जिसको गुंडागर्दी करके वसूला जाता है

Content Editor

Gaurav Tiwari